Sikar डाबला में 70 युवाओं ने किया रक्तदान, दिया प्रशस्ति पत्र
सीकर न्यूज़ डेस्क, पाटन के ग्राम पंचायत डाबला में बुधवार को टानिया ह्यूमन हेल्थ एंड एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 70 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।
चतुर्थ पुण्यतिथि पर किया गया आयोजन
युवा नेता महेश बिहार ने बताया कि यह शिविर टानिया चौधरी (पुत्री अजीत चौधरी) की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया। यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेठ नाथूराम अग्रवाल राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, डाबला में किया गया। रक्तदान शिविर के दौरान एसएमएस अस्पताल और जनहित ब्लड सेंटर, जयपुर की टीम ने रक्त संग्रह का कार्य किया। दोपहर 1 बजे तक लगभग 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिविर में नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, पाटन प्रधान सुवालाल सैनी, डाबला सरपंच सागर मल यादव, कांता प्रसाद शर्मा, निदेशक नरेंद्र सैनी, अजीत चौधरी, महेश भेड़ी, हवासिंह यादव, और रमेश चंद्र सैनी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं और आयोजकों ने रक्तदान को एक पुनीत कार्य बताया और युवाओं को सामाजिक सेवा में आगे आने के लिए प्रेरित किया।