Sikar राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए 6 छात्रों का चयन
Oct 1, 2024, 09:00 IST
सीकर न्यूज़ डेस्क, फ्रेंड्स पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल सांवलपुरा की 6 छात्राओं का वॉलीबॉल वर्ग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम में चयन हुआ है। स्कूल के निदेशक हरलाल सिंह मालविया व प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल मिठारवाल ने बताया कि ये छात्राएं 68वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 19 वर्षीय आयु वर्ग में विजेता तथा 17 वर्षीय आयु वर्ग में रनर रही हैं।
खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में बबीता कुमारी हरितवाल, पूजा वर्मा तथा प्रिया कंवर का चयन हुआ है, वहीं 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में निशा चौधरी, सपना व साक्षी का चयन हुआ है। प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल ने बताया कि ये छात्राएं चार अक्टूबर से पांचला सिद्धा-नागौर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।