Sikar कोटड़ी-सिमारला में रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर में 51 लोगों ने किया रक्तदान
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश लांबा कांवट, अतिथि महंत ओंकारदास महाराज, मुख्य अतिथि पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा, सरपंच बिमला झरवाल, सुरेश कुड़ी ने रक्तदाताओं का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता एवं भूतपूर्व अध्यापक रामावतार शर्मा की पांचवी पुण्यतिथि पर शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक दिलीप सिंह शेखावत, लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तहसील प्रभारी मुकेश कुमार शर्मा, बजरंग दल सह संयोजक रवि प्रजापत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बनवारी लाल यादव, रामदेव सामोता, रामदेव सिंह रोलानियां, कोच बिरजू सामोता, श्रीराम जाखड़, राजेन्द्र यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
राहत: हैदराबाद-जयपुर ट्रेन अब सीकर से गुजरेगी
सीकर. शेखावाटी के लोगों के लिए राहतभरी खबर है। अब यहां के लोग आसानी से ट्रेन से हैदराबाद का सफर भी कर सकेंगे। लंबे अर्से से हैदराबाद के लिए ट्रेन शुरू कराने की मांग गूंज रही थी। इस पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने जल्द ट्रेन शुरू कराने का आश्वासन दिया था। अब रेलवे बोर्ड ने हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक ट्रेन के रूट का विस्तार करते हुए सीकर से होकर गुजारने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। सांसद का कहना है कि रेलवे की ओर से जल्द संचालन की तिथियों का ऐलान होगा। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश में बताया कि इस ट्रेन को अब जयपुर के बजाय हिसार तक भेजा जाएगा। ट्रेन का संचालन हैदराबाद से शनिवार को और हिसार से मंगलवार को होगा।