Aapka Rajasthan

Sikar डिफेन्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 35 लाख

 
Alwar में लोन दिलाने के नाम पर ठगे 11.70 लाख रुपए, केस दर्ज 

सीकर न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्व सैनिक संघ की बैठक 15 जून को कैंटीन परिसर में कर्नल रामेश्वरलाल बुरड़क के सानिध्य में होगी। कोषाध्यक्ष बनवारीलाल भूकर ने बताया कि इस दौरान सदस्यता अभियान, आरक्षण, जेबीटी कोर्स, ईसीएचएस, कैंटीन, निशुल्क भूमि आवंटन व कृषि कनेक्शन से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। नीमकाथाना सेना में सिपाही की नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक युवक से 35 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। मामले में झुंझुनूं बुहाना के डूमोली खुर्द निवासी सतपाल पुत्र महिपाल गुर्जर ने खंडेला निवासी पिंटू, बहरोड़ निवासी राजेश यादव, जीणमाता निवासी अजय मीना व नीमकाथाना निवासी सुभाष सैनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार 16 अप्रैल 2023 को पिंटू उर्फ ​​महेंद्र मीना पीड़ित सतपाल से मिला। उसने कहा कि उसके नाना एसपी हैं और चाचा रेलवे में बड़े अधिकारी हैं। वह सतपाल की सेना में सिपाही की नौकरी लगवा देगा। जाल में फंसकर बजरंग ने पिंटू को 25.50 लाख रुपए दे दिए। पिंटू ने उसे बाकी रुपए व दस्तावेज लेकर जयपुर बुलाया। उस समय बजरंग ने दो किस्तों में 25 हजार रुपए उसके खाते में जमा करवा दिए। 16 मई को एक व्यक्ति आरोपी से मिलने आया। उसने सतपाल के दस्तावेज उसे दे दिए।

उसने कहा कि जल्द ही कॉल लेटर आ जाएगा। कई दिन बीत जाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं आया तो सतपाल ने आरोपी से संपर्क किया। आरोपी उसे झांसा देता रहा। कुछ समय बाद आरोपी पिंटू ने उसकी बात अजय मीना नाम के किसी व्यक्ति से करवाई। उसने कहा कि चालान के सात हजार रुपए सुभाष के खाते में डाल दो। इसके बाद राजेश यादव बेरी-कोटपूतली से बात करो। वह दिल्ली में तुमसे मिलेगा। वहां तुम्हारा काम हो जाएगा। इस पर विश्वास करके उसने रुपए जमा करवा दिए। लेकिन काम नहीं हुआ। पीड़ित ने पिंटू उर्फ ​​महेंद्र, राजेश यादव, अजय मीना व सुभाष सैनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।