Aapka Rajasthan

Sikar में एक हजार विद्यालयों में 29 हजार नामांकन घटे, संस्था प्रधानों को मिलेगा नोटिस

 
Sikar में एक हजार विद्यालयों में 29 हजार नामांकन घटे, संस्था प्रधानों को मिलेगा नोटिस

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर प्रदर्शन ग्रेडिंग सूचकांक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सीकर जिले के संस्था प्रधान व शिक्षक सत्र 2022-23 में जिले में नामांकन बढ़ाने में असफल रहे हैं. इस शैक्षणिक सत्र में जिले भर के प्रारंभिक एवं माध्यमिक विभाग के एक हजार सरकारी विद्यालयों में नामांकन 10 प्रतिशत बढ़ाने के बजाय 29261 नामांकन कम हुआ है. प्राथमिक शिक्षा विभाग में सीकर जिले के 474 स्कूलों में 25 से कम नामांकन है। ऐसे में इस सत्र में जिले के प्राथमिक व माध्यमिक दोनों विद्यालयों के करीब एक हजार विद्यालयों में नामांकन कम हुआ है. निदेशालय ने उन स्कूलों की सूची मंगवाई है, जिनका नामांकन कम हुआ है। उन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा। निदेशालय ने सरकारी स्कूलों में 10 फीसदी नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य दिया था।

10वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले के 14 वरिष्ठ शिक्षकों का संबंधित विषय का रिजल्ट 60 फीसदी से कम रहा है. इन वरिष्ठ शिक्षकों में 9 विज्ञान और 5 गणित के शिक्षक हैं। चूरू संभाग के संयुक्त निदेशक पितरसिंह काला ने नोटिस देकर 14 दिन में जवाब मांगा है। वहीं निदेशालय ने भी 12वीं बोर्ड के खराब रिजल्ट के चलते सात व्याख्याताओं को नोटिस जारी करने का फैसला किया है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कम आने पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिले के 4 संस्था प्रमुखों को नोटिस देकर कम रिजल्ट का कारण बताते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. सीडीईओ रामचंद्र पिलानियां का कहना है कि नामांकन घटने पर संस्था प्रमुखों व शिक्षकों को कम रिजल्ट पर नोटिस दिया गया है.