Aapka Rajasthan

Sikar आज से 10 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव शुरू, होंगे कई कार्यकर्म

 
Sikar आज से 10 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव शुरू, होंगे कई कार्यकर्म 

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर लक्ष्मणगढ़ पिछले 10 दिनों से चल रहे गणेश जन्मोत्सव के दसवें दिन सोमवार को शहर के सर्व सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई और भगवान गणेश को छप्पन भोग लगाया गया। मंदिर प्रबंधन समिति के प्रमोद मंगलूनावाला और अनिल मिश्रा ने बताया कि 11 दिवसीय महोत्सव के दौरान हर दिन भगवान को अलग-अलग झांकियों से सजाया जाता है। दसवें दिन छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। रात्रि में जागरण हुआ। गणेश चतुर्थी के दिन मंगलवार सुबह भगवान का सहस्त्रमोदार्चन और 1008 लड्डुओं से अभिषेक किया जाएगा। शाम को जुलूस निकाला जाएगा। महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार की रात हजारों श्रद्धालुओं ने महाआरती में भाग लिया और छप्पन भोग झांकी के दर्शन किये. खंडेला. खंडेलवाल वैश्य धाम पर मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर मेला लगेगा। महाआरती के समय छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। धाम के प्रबंध ट्रस्टी पुरूषोत्तम गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर खण्डेलवाल वैश्य समाज के तीर्थ स्थल खण्डेलवाल वैश्य धाम पर मेले का आयोजन किया जायेगा। दोपहर 12.15 बजे महाआरती होगी और भगवान गणेश को छप्पन भोग लगाकर झांकी सजाई जाएगी और मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा। रात्रि में स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा.

खाचरियावास गणेश मित्र मंडल खाचरियावास के तत्वावधान में 10 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार सुबह गणपति नगर भ्रमण के साथ होगा। मंडल के सोलू जैन ने बताया कि नगर भ्रमण के बाद कार्यक्रम स्थल गणगौरी चौक पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पप्पू शर्मा एवं विजय शर्मा ने बताया कि 19 से 27 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 8.15 एवं 11.15 एवं रात्रि 8.15 बजे बप्पा की आरती एवं अन्य कार्यक्रम होंगे. बाबू सैन व पप्पू मणियार ने बताया कि 10 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का समापन 27 सितंबर को सामूहिक प्रसाद व 28 को सुबह 10.15 बजे गणपति विसर्जन के साथ होगा। दांतारामगढ़ गणेश चतुर्थी महोत्सव के चौथे दिन सोमवार को बाज्यावास में शोभा यात्रा निकाली गई। जुलूस गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस गढ़ गणेश मंदिर पहुंचा। भक्ति संगीत की धुनों पर श्रद्धालु नृत्य कर रहे थे। गणेश मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मंगलवार को गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें सुबह 5.15 बजे गणेश प्रतिमाओं का दुग्धाभिषेक होगा। सुबह 7 बजे महाआरती के बाद छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। हवन, पूर्णाहुति के बाद गणेश जी को भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति के तत्वावधान में बस स्टैंड स्थित श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर के पुजारी अशोक शर्मा ने बताया कि समिति के कार्यकर्ता गणेश चतुर्थी महोत्सव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इधर, 19 सितंबर को सुबह 8.15 बजे मंदिर परिसर में हवन पूर्णाहुति, 9.15 बजे विशाल शोभा यात्रा, दोपहर 12.15 बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण होगा. रात 9.15 बजे से भजन संध्या शुरू होगी. जिसमें महंत देवनाथ महाराज, बाल योगी विद्या नाथ महाराज, श्री भानी नाथजी आश्रम चूरू सहित स्थानीय गायक एवं कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। सीकर आकवा स्थित श्री हरिराम बाबा सेवा समिति की ओर से हरिराम बाबा का 39वां मेला 20 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। मंगलवार रात को जागरण किया जा रहा है। 19 व 20 सितंबर को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. अंतिम खेल एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम 20 सितंबर को होगा।