Aapka Rajasthan

Sawai madhopur श्यारोली गांव के पास जंगल में महिला का कंकाल मिला

 
Sawai madhopur श्यारोली गांव के पास जंगल में महिला का कंकाल मिला

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, गंगापुर सिटी जिले के वजीरपुर थाना क्षेत्र के श्यारोली गांव के पास जंगल में पहाड़ी की तलहटी में गड्डे व कंकरीट मिट्टी में दबा हुआ एक महिला का कंकाल मिला है। सूचना पर वजीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लेकर गंगापुर सिटी गवर्नमेंट हॉस्पिटल लेकर आई और शिनाख्त के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया।

वजीरपुर थानाधिकारी विजय सिंह छोकर ने बताया कि उन्हें श्यारोली के जंगलों में कंकाल पड़ा होने की सूचना मिली थी। इस पर मौके पर पहुंचे। कंकाल मिलने की सूचना काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। वजीरपुर थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि कंकाल 10 से 12 दिन पुराना लग रहा है और महिला की उम्र 20 से 25 वर्ष है। उन्होंने बताया कि कंकाल के थोड़ी दूर पर लाल रंग की छींट वाला पेटीकोट की तरह कपड़े मिले हैं, जिससे ऐसा लगता है कि कंकाल किसी महिला का है।

पुलिस कंकाल के आधार पर इसकी शिनाख्त करने में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने कंकाल को गंगापुर सिटी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। उन्होंने बताया कि वजीरपुर थाना पुलिस कंकाल की शिनाख्त करने के प्रयास कर रही है। साथ ही अज्ञात कंकाल के परिजनों की भी तलाश की जा रही है।