Sawai madhopur गंगापुर सिटी में बूंदाबांदी शुरू हुई तो लोग पिकनिक मनाने पहुंचे
Sep 5, 2024, 20:00 IST
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, गंगापुर सिटी जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में बुधवार दोपहर 3:30 बजे के बाद से लगातार एक घंटे तक रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर जारी रहा। बारिश से किसान भी खुश दिखाई दिए।
बारिश के चलते गंगापुर सिटी से करीब 7 किलोमीटर दूर अरावली की पहाडिय़ों में चूली ग्राम पंचायत स्थित धूधेश्वर धाम और बामनवास उपखंड के रिवाली स्थित चतुर्भुज जी के झरने फूट पड़े हैं। यहां काफी संख्या में लोग परिवार और मित्रों के साथ में पिकनिक मनाने के लिए आ रहे हैं। झरने में नहाने का आनंद ले रहे हैं। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने से गर्मी और उमस से लोगों को काफी राहत मिली।
तहसील कानूनगो राजेन्द्र जायसवाल के अनुसार गंगापुर सिटी में क्षेत्र में अब तक 842 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।