Sawai madhopur कोहरे और सर्दी के कारण दृश्यता घटकर 500 मीटर रही
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर में मौसम ने करवट ली है। पिछले दो दिन में यहां मौसम में ठंडक घुल गई है। अब लोगों को धीरे-धीरे हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। दो दिन में सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही अब हल्की धुंध दिखाई देने लगी है। यहां लोग गर्म कपड़े पहने नजर आने लगे हैं। इसी के साथ सुबह शाम को सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम तापतान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। उल्लेखनीय है कि इस बार सवाई माधोपुर में अच्छी बारिश देखने को मिली थी। इस बार ज़िले में औसत से 80 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई।
विजिबिलिटी 500 मीटर तक रही
पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से राजस्थान के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। सवाई माधोपुर में भी अब ठंड बढ़ने लगी है। शहर में विजिबिलिटी भी 500 मीटर की है। मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है।
कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार मौसम से अब तेजी से बदलाव आएगा। ठंड तेजी से बढ़ेगी। उत्तर की ओर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू होने से ठंडी हवाओं का रुख भी राजस्थान की ओर हुआ है। इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल विभाग ने ठंड को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
