ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, वीडियो में देखें पूरा मामला
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को साइबर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से 4 मोबाइल, अलग अलग बैंकों के 3 एटीएम, एक कार, 31 हजार 300 रुपए नकद बरामद किए हैं। मामले की जांच आरपीएस हनुमान सिंह को सौंपी है।
सोशल मीडिया पर विज्ञापन के जरिए ठगी
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया- ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम से फेसबुक, इंस्टाग्राम पर विज्ञापन पोस्ट कर परिवादियों को झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य स्तर पर संचालित ऑपरेशन साइबर शील्ड के अन्तर्गत प्रतिबिम्ब पोर्टल पर माह जनवरी 2025 की संदिग्ध नम्बरों की सूची दर्ज है। इसमें मोबाइल नम्बर के विरुद्ध महाराष्ट्र व उत्तरप्रदेश से प्राप्त शिकायत के आधार पर मोबाइल नम्बर की जांच में पाया कि यह अजमेर में संचालन किया जा रहा है।
मौके पर साइबर अपराध थाने की टीम पहुंची, जहां दो संदिग्ध शख्स हुंडई-वेन्यू कार में काले रंग के बैग को खोलकर उसमें रखे हुए मोबाइलों का संचालन कर रहे थे। संदिग्ध अवस्था में पाये जाने पर उनका नाम, पता पूछकर कार व बैग की तलाशी ली गई। तलाशी में चार मोबाइल मिलें, जिनको चैक करने पर मोबाइलों में अत्यधिक यूजर आईडी के साथ वॉट्सऐप, फेसबुक, प्लस टेलीग्राम ऐप इंस्टॉल पाए। जिसमें विभिन्न लोगो से इन्वेस्टमेंट करवाने के नाम से ग्रुप बने हुए थे।
जिनके माध्यम से दोनों संदिग्ध विनोद मीना एवं कालू राम मीना उर्फ सुमित साइबर ठगी संबंधी विज्ञापन पोस्ट करके यूपीआई/क्यूआर काेड के माध्यम से लोगो से इन्वेस्टमेंट राशि फ्रॉड बैंक खातों में डलवा कर उन्हें ठगते थे। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरपीएस हनुमान सिंह को सौंपी है।
इनको किया गिरफ्तार
विनोद मीना पुत्र रमेश चन्द मीना, उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम गिरधरपुरा, पुलिस थाना चौथ का बरवाड़ा, जिला सवाई माधोपुर।
कालू राम मीना उर्फ सुमित पुत्र कैलाश मीना, उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रामसिंहपुरा, पुलिस थाना चौथ का बरवाड़ा, जिला सवाई माधोपुर।