Sawai madhopur मलारना डूंगर कस्बे में तोड़फोड़ के 2 आरोपी गिरफ्तार

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर कस्बे के बस स्टैंड पर एक मिनी पिकअप में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को 48 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, 25 जुलाई को कुछ बदमाशों ने बस स्टैंड पर एक मिनी पिकअप में सरेआम तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया था। इसको लेकर एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर थानाधिकारी राधारमण गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी अकरम खान उर्फ जलाल निवासी बहतेंद व मुशर्रफ उर्फ मूसा निवासी मलारना डूंगर को जीनापुर गांव से गिरफ्तार कर लिया।
पेट्रोल डालकर लगाई आग
थानाधिकारी राधारमण गुप्ता ने बताया कि 25 जुलाई को पीड़ित अशरफ पुत्र असलम निवासी मलारना डूंगर अपनी मिनी पिकअप में कस्बे में पानी की सप्लाई करने जा रहा था। इस दौरान आधा दर्जन नामजद व दो-तीन अन्य लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते पीड़ित की मिनी पिकअप को बस स्टैंड पर रोक लिया और लाठी-डंडों से तोड़फोड़ कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना के बाद बस स्टैण्ड पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग निकले। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। जिस पर पुलिस ने तकनीकी माध्यम से आरोपी अकरम खान उर्फ जलाल (25) पुत्र हनीफ खान निवासी बहतेण्ड व मुशर्रफ उर्फ मूसा (27) पुत्र मसरूफ खान निवासी मलारना डूंगर को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।