Sawai madhopur रणथंभौर में बाघिन रिद्धि और उसके बच्चे दिखे
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, रणथम्भौर नेशनल पार्क में मंगलवार सुबह टूरिज्म सीजन का आगाज हुआ। यहां पर सुबह की पारी में सभी जोनों में अच्छी टाइगर साइटिंग देखने की मिली। यहां पर बाघ बाघिन और शावकों को देखकर पर्यटक खासे उत्साहित नजर आए।
रणथम्भौर के जोन नंबर 3 में पर्यटकों ने बाघिन रिद्धि व उसके शावकों को करीब 2 से ढाई घंटे तक निहारा। इस दौरान बाघिन व उसके शावक सड़क पर अठखेलियां करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद बाघिन व शावक तालाब में जाकर बैठ गए। जहां पर बाघिन और शावकों ने काफी देर तक पानी अठखेलियां करते रहे। जिसे देखकर पर्यटक खासे रोमांचित नजर आए। इस पूरे वाकया को यहां मौजूद पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिसे एक पर्यटक ने के साथ सांझा किया। इसी तरह रणथम्भौर के लगभग सभी जोनों में अच्छी टाइगर साइटिंग हुई।
सुबह की पारी में 932 पर्यटकों ने किया पार्क भ्रमण रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में सुबह की पारी में 932 पर्यटकों ने टाइगर सफारी का आनंद लिया। यहां पर सुबह की पारी में सफारी के लिए 31 कैंटर भेजे गए। जिसमें 620 पर्यटकों ने सफारी का आनंद लिया। वहीं सुबह की पारी में 52 जिप्सी सफारी पर भेजी गई। जिसमें 312 पर्यटकों ने सफारी का लुफ्त उठाया।