राजस्थान के इस जिले को पेयजल संकट से मिलेगी राहत, 98.93 लाख रुपए की लागत से 8 इलाकों में होगा ट्यूबवेल का निर्माण

सवाई माधोपुर में पेयजल की किल्लत जगजाहिर है। इसको लेकर यहां विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिलते हैं। अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने गर्मी में लोगों को स्वच्छ एवं पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में कृषि, उद्यानिकी, ग्रामीण विकास एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना के विशेष प्रयासों से सवाई माधोपुर शहरी क्षेत्र के 8 इलाकों में ट्यूबवेल लगाने की योजना को मंजूरी मिल गई है।
शहर के 8 इलाकों में लगेंगे ट्यूबवेल
इसके तहत कुम्हार मोहल्ला, राजबाग, पटेल नगर, हाउसिंग बोर्ड, अंबेडकर कॉलोनी, अशोक नगर, विनायक नगर एवं जटवाड़ा खुर्द में कुल 98.93 लाख रुपए की लागत से ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। इससे स्थानीय निवासियों को गर्मी के मौसम में उत्पन्न होने वाले जल संकट से राहत मिलेगी।
जलदाय विभाग के एसई भगवान सहाय मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि जल संकट से प्रभावित इलाकों में ट्यूबवेल लगाकर जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। योजना के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति पहले ही जारी हो चुकी है। विभाग जल्द ही पारदर्शी प्रक्रिया के तहत नलकूप लगाने का काम शुरू करेगा। इससे न केवल तात्कालिक जल संकट दूर होगा, बल्कि आने वाले समय में शहरी क्षेत्र में स्थाई जलापूर्ति भी सुनिश्चित होगी।
60 वार्डों में से सिर्फ 8 इलाकों में ही नलकूप
सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र में कुल 60 वार्ड हैं। जिनकी आबादी 2 लाख से अधिक है। जबकि यहां के इलाकों में ही नलकूप लगाए जाएंगे। हालांकि इन 8 इलाकों में नलकूप लगने से लोगों को पेयजल से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन पेयजल किल्लत से पूरी तरह निजात मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।