Sawai madhopur शहर के करमोदा गांव में तीन घरों में चोरी, पुलिस ने की कार्रवाई
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोर यहां आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे है। इसी कड़ी में चोरों ने करमोदा नई बस्ती में 3 मकानों को निशाना बनाया। चोरों ने यहां चोरी करते हुए 26 हजार रुपए की नकदी और करीब 1 किलो चांदी चुरा कर ले गए। घटना को लेकर ज्ञानचन्द पुत्र मुलचन्द, कैलाश पुत्र रामगोपाल सुरज इलेक्ट्रीकल्स, मथुरी देवी पत्नी केसरा रैगर सभी निवासी करमोदा नई बस्ती ने मानटाउन थाने में सोमवार शाम को रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट ज्ञानचन्द, कैलाश व मथुरी देवी ने बताया कि शनिवार रात अपने अपने मकानों में बनें कमरों में परिवार के साथ सो रहे थे। रात में चोरों ने कमरों के कुन्दी लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसमे ज्ञानचन्द के घऱ से पायजेब चांदी की 250 ग्राम, कनकती चांदी की 400 ग्राम व चार हजार रुपए नकद, कैलाश पुत्र रामगोपाल के घर से 200 ग्राम पायजेब चांदी की व दो हजार रुपए नकद और मथुरी देवी के घर से पायजेब चांदी की पाव भर, चार चांदी की चेन, एक चांदी की सटका, दो कम्बल व साड़ियां और 20 हजार नकदी चोरी हो गए। सुबह 6-7 बजे जगने पर उन्हें वारदात का पता लगा। जिसके बाद उन्होंने सोमवार शाम को सूरवाल थाने रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।