Sawaimadhopur प्रोसेसिंग यूनिट से भी सरकार ने हाथ खींच लिए, किसान हो रहे निराश

विभाग के जिमेदार भी नहीं कर रहे प्रयास
सरकार, उद्यान विभाग, कृषि विपणन बोर्ड व जिला उद्योग केन्द्र की अनदेखी से अमरूदों के अधिक कारोबार के बावजूद भी यहां खाद्य प्रसंस्करण इकाई तक स्थापित नहीं हो सकी है। सरकार की ओर से घोषणाएं तो खूब की जाती है, लेकिन धरातल पर ये वादे पूरे नहीं होते है। यही कारण है कि जिला अब तक फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लाभ से वंचित है। उधर, सरकार व कृषि विपणन बोर्ड नजरे इनायत करे तो जिले में खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित हो सकती है।
किसानों की आय बढ़ाने के लिए की थी घोषणा
सरकारी व जनप्रतिनिधियों ने चुनाव से पूर्व अपने घोषणा पत्र में किसान की आय दोगुनी करने का मुय बिन्दु बनाया था। इस दौरान प्रोसेसिंग यूनिट सहित कई घोषणाएं की गई थी, लेकिन सरकार बनने के बाद जनप्रतिनिध व सरकार ने किसानों से मुंह फेर लिया। सरकार की ओर से की गई घोषणाओं को अमलीजामा नहीं पहनाया गया। इससे क्षेत्र के किसानों में रोष है।