राजस्थान में ‘स्नेकमैन’ की धूम! जहरीले सांपों से खिलौनों की तरह खेलता है ये युवक, खुद Kirodi Lal Meena भी है इसके फैन

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क - अक्सर सांप का नाम सुनते ही बड़े-बुजुर्ग भी कांपने लगते हैं, लेकिन राजस्थान के रवि मीना पलक झपकते ही कोबरा सांप पकड़ लेते हैं। वे सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी नया गांव के रहने वाले हैं। उन्हें वन्यजीवों से बेहद लगाव है। कहीं भी सांप दिखाई देने पर रवि को बुलाया जाता है। और एक बुलावे पर रवि अपना सारा काम छोड़कर सांप पकड़ने चल देते हैं।
सांपों से खेलते हैं रवि
सांप मित्र रवि मीना बताते हैं कि महज 4-5 साल की उम्र से वे कोबरा और दूसरे सांपों को पकड़कर उनके साथ खेलते आ रहे हैं। रवि मीना की सांपों से इतनी गहरी दोस्ती है कि वे चाहकर भी उनसे दूर नहीं रह पाते। इसी प्रेम के चलते रवि अब जहां भी जानकारी मिलती है, वहां सांपों को बचाने पहुंच जाते हैं। अब आम जनता में जागरूकता लाने के उद्देश्य से रवि मीना ने यूट्यूब पर अपना चैनल भी बनाया है।
सभी सांप जहरीले नहीं होते
रवि बताते हैं कि सभी सांप जहरीले नहीं होते। लेकिन अंधविश्वास और जागरूकता के अभाव में लोग उन्हें मार देते हैं। जबकि, सांप व्यक्ति को देखते ही छिपने की कोशिश करता है, तथा खतरा महसूस होने पर ही हमला करता है।
कोबरा जहरीला होता है
रवि मीना ने बताया कि क्षेत्र में काला नाग व कोबरा बहुतायत में पाए जाते हैं। अधिकांश सांप चूहों के बिलों में रहते हैं, तथा भोजन की तलाश में ही बाहर निकलते हैं। कोबरा सांप जहरीला होने के साथ-साथ गुस्सैल भी होता है, यदि इसके काटने के बाद समय पर उपचार न मिले, तो व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि अब तक अधिकांश कोबरा, रसेल, वाइपर, कॉमन, करैत, अजगर पकड़े जा चुके हैं, जिन्हें वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में जंगल में छोड़ा जाता है।
रवि निशुल्क सांप पकड़ते हैं
वे सांप पकड़ने के लिए कोई शुल्क नहीं लेते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सवाई माधोपुर, करौली-धौलपुर व दौसा जिले के गांवों व ढाणियों से लोग उन्हें सांप पकड़ने के लिए बुलाते हैं, तो वे सांपों को रेस्क्यू करने पहुंच जाते हैं। जिसकी लोग प्रशंसा कर रहे हैं।किरोणी लाल रवि मीना की इस कार्य के लिए 26 जनवरी को गंगापुर सिटी जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सैनी ने भी प्रशंसा की है। कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने भी रवि मीना के इस काम की तारीफ की है। रवि लोगों से कहते हैं कि सांपों को लेकर अंधविश्वास न रखें। अगर काट लें तो अस्पताल में ही इलाज कराना चाहिए। अक्सर लोग बाबाओं या झाड़-फूंक के चक्कर में अपनी जान गंवा देते हैं।