Sawaimadhopur जिले के कई अधिकारियों के तबादले, संजय शर्मा होंगे जिले के नए एडीएम

सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाईमाधोपुर राज्य सरकार की ओर से देर रात को IAS, IPS, RAS, IFS की तबादला सूची जारी की गई। जिसका असर सवाई माधोपुर जिले पर भी देखने को मिलेगा। जारी की तबादला सूचियों में सवाई माधोपुर के कई अधिकारी इधर-उधर हुए हैं।
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
RAS तबादला सूची में संजय शर्मा को महाप्रबंधक (प्रशासक) राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड जयपुर के पद से अतिरिक्त जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर के पद पर लगाया है। यह पद पूर्व में ADM जगदीश प्रसाद आर्य के सेवानिवृत्त होने के बाद से ही रिक्त चल रहा था। जिस पर अब सरकार की ओर संजय शर्मा को लगाया गया है। इसी तरह जिला परिषद CEO धारा सिंह मीणा का भी तबादला किया गया है। धारासिंह मीणा शासन उप सचिव ग्रामीण विकास विभाग जयपुर के पद पर लगाया गया है। वहीं लंबे समय से रिक्त चल रहे खंडार उपखंड अधिकारी के पद पर भी नियुक्ति की गई है। सूची में सीमा खेतान उपखंड अधिकारी राजगढ़ अलवर को उपखंड अधिकारी खंडार के पद पर लगाया गया है। IFS की तबादला सूची में श्रवण कुमार रेड्डी DCF सामाजिक वानिकी सवाई माधोपुर को DCF ई गवर्नेंस मुख्यालय जयपुर के पद पर लगाया गया है। इसी तरह सुनील कुमार DCF नागौर को DCF टेरिटोरियल सवाई माधोपुर के पद पर लगाया है। पाटिल तेजस विष्णु को ACF रणथम्भौर टाइगर रिजर्व प्रथम के पद पर लगाया गया है।