Aapka Rajasthan

Sawaimadhopur बसंत पंचमी के अबूझ सावे पर जिले भर में शादियों की रहेगी धूम

 
Sawaimadhopur बसंत पंचमी के अबूझ सावे पर जिले भर में शादियों की रहेगी धूम
सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाईमाधोपुर बसंत पंचमी के अबूझ मुहुर्त में जिले में दो फरवरी को शादियों की धूम रहेगी। जिले भर में सैकड़ों जोड़े विवाह बंधन में बधेंगे। वहीं मां सरस्वती का प्रकटोत्सव भी मनाया जाएगा। बसंत पंचमी पर होने वाले शादी-विवाह और मांगलिक कार्यों को लेकर बाजार में चहल-पहल बनी है। शादियों को लेकर शहर व आसपास के क्षेत्र के लगभग सभी मैरिज गार्डन बुक है। वहीं बैंडबाजा, घोड़ी, कैटरिंग सहित विवाह के कार्य से जुड़े लोगों ने तैयारियां कर ली है।

ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदारी करने पहुंच रहे लोग

बाजारों में इन दिनों शादियों के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण भी आ रहे हैं। इससे खरीदारी का माहौल बना है। बाजार में दुकानें जल्दी खुल रही है और देर तक बंद हो रही है। सोने व चांदी के भावों में भी जबरदस्त तेजी आई है। ऐसे में सर्राफा बाजार में भी भीड़ नजर आ रही है।

घोड़ी, शहनाई भी बुक

बसंत पंचमी पर जिलेभर में दो हजार शादियां होगी। वहीं जिला मुख्यालय पर करीब 300 शादियां होगी। ऐसे में शादियों को लेकर मैरिज गार्डन, धर्मशालाएं, होटल, हलवाई, टेंट आदि बुक हो चुके हैं। विवाह आयोजकों के घरों में भी इन दिनों शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। वहीं बैण्डबाजे, घोड़ी भी पहले ही बुक हो चुकी है।

वर व वधू के लिए हो रही खरीदारी

बाजारों में वर व वधू पक्ष के लोग दुल्हन के लिए लहंगे-चुन्नी, लेन-देन की साड़ियां, आभूषण, इलेक्ट्रोनिक आइटम आदि के अलावा दूल्हे के लिए साफा, शेरवानी, महिला संगीत का सामान आदि खरीद रहे हैं। वहीं इस बार लोगों में इण्डो-वेस्टन ड्रेस का अधिक क्रेज दिखाई दे रहा है। सर्दी कम होने के कारण विभिन्न आयोजनों के लिए अलग-अलग पोशाक भी सिलवा रहे हैं।

जिला मुख्यालय पर तीन सौ विवाह

अंतरराष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के तहसील अध्यक्षों के सर्वे के अनुसार जिले भर में बसंत पंचमी पर दो हजार व जिला मुख्यालय पर तीन सौ से अधिक शादियां होगी।

दो हजार से अधिक शादियां होने का अनुमान जिले में बसंत पंचमी पर।

300 से अधिक शादियां होंगी जिला मुख्यालय पर।

दो फरवरी को है इस बार साल का पहला अबूझ मुहूर्त।