Sawaimadhopur पतंग उड़ाते समय छत से गिरा मासूम, हालत गंभीर
सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाईमाधोपुर पतंग उड़ाते समय एक 10 साल का बच्चा छत से गिर गया। परिजन खिरनी CHC लेकर गए। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने जिला हॉस्पिटल रैफर कर दिया। हादसा सवाई माधोपुर खिरनी नगरपालिका मुख्यालय कर कारावाली मीना मोहल्ले का है। 108 एंबुलेंस कर्मचारी शिव किशन गुर्जर और प्रवीण शर्मा ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे की है। 10 साल का बच्चा देवराज मीणा पुत्र रमेश चंद्र मीणा अपने मकान की छत पर पतंग उड़ा रहा था। इस दौरान बैलेंस बिगड़ने पर छत से नीचे गिर गया। मकान की छत से गिरने की वजह से उसके सिर में गंभीर चोट आई। परिजन बच्चे को खिरनी CHC लेकर गए। CHC प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि घायल के सिर में गंभीर चोट आई है। CHC पर CT स्क्रैन की सुविधा नहीं होने की वजह से उसे सवाई माधोपुर जिला हॉस्पिटल रैफर किया गया। जहां फिलहाल घायल बच्चे का उपचार जारी है।
चुनावी ड्यूटी के दौरान एसएसबी जवान की मौत
सवाई माधोपुर जिले में चुनावी ड्यूटी के दौरान गोली चलने से एक एसएसबी जवान की मौत हो गई। सवाई माधोपुर जिले में चुनाव और मतगणना के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसी बीच शनिवार को एक हादसा सामने आया, जहां चुनावी ड्यूटी के दौरान गोली चलने से एक एसएसबी जवान की मौत हो गई।
घटना को लेकर बोली थाने के उपनिरीक्षक रामबाबू ने बताया,-विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसबी के जवान बोली स्थित टैगोर कॉलेज में ड्यूटी कर रहे थे। शनिवार रात को ड्यूटी के दौरान एक एसएसबी जवान की राइफल चल गई। हादसे में गोली लगने से उसकी मौत हो गई| उन्होंने आगे बताया,- मृतक जवान की शिनाख्त कुलदीप त्यागी (33) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का रहने वाला था। उसकी चुनावी ड्यूटी में जिले में तैनाती हुई थी। जिसकी शनिवार रात को विश्राम के दौरान राइफल से चलने से मौत हो गई|
