Aapka Rajasthan

Sawaimadhopur तूफानी हवाओं से लोगों का भारी नुकसान, बिजली आपूर्ति ठप

 
Sawaimadhopur तूफानी हवाओं से लोगों का भारी नुकसान, बिजली आपूर्ति ठप

सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर के मित्रपुरा तहसील में चली आंधी से भारी नुकसान हुआ है. इस दौरान पूरे इलाके में दो दर्जन से अधिक बिजली के खंभे गिर गये. टिन कवर और छत के कवर सैकड़ों की संख्या में उड़ गए और सैकड़ों पेड़ भी धराशायी हो गए। क्षेत्र में आधा दर्जन स्थानों पर पक्के मकानों की दीवारें भी टूट गईं। आंधी में टीनपोश गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। बिजली का खंभा टूट जाने से पूरे अनुमंडल बोलि की बिजली आपूर्ति ठप हो गई.

बापुई सरपंच शंकरलाल ने बताया कि गांव के भरतलाल मीणा का घर आंधी की चपेट में आकर मलबे में तब्दील हो गया. गनीमत रही कि घर में कोई नहीं था, नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। बौली के लालसोट रोड स्थित अब्दुल मजीद की दुकान की दीवार भी ढह गई। जबकि टीनशेड की चादर तेज हवा में काफी दूर जा गिरी। खोहरी गांव में कई पेड़ धराशायी हो गए। मोरान ग्राम पंचायत के मझेवाला गांव में पशुओं का टीनशेड गिरने से फालीराम बेरवा की भैंस की मौत हो गयी. रिहायशी इलाके में लगा बिजली का खंभा बीच सड़क पर गिर गया।

पार्षद सियाराम गुर्जर के मुताबिक ट्रांसफार्मर के पास बिजली का खंभा गिरने से बिजली की लाइन रिहायशी मकानों पर जा गिरी. गनीमत रही कि आपूर्ति पहले ही बंद कर दी गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों के मुताबिक काफी दिनों बाद इलाके में इतनी तेज आंधी आई है. बीती रात करीब 2 घंटे तक तेज हवा चलने से क्षेत्रवासी दहशत में रहे। तूफान की वजह से क्षेत्र में लाखों का नुकसान हुआ है. इस दौरान तहसीलदार बृजेश मीणा अपनी टीम के साथ जगह-जगह पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। वहीं बिजली निगम की टीमें भी क्षतिग्रस्त तारों व टूटे खंभों को ठीक कर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की कवायद में जुटी हुई है.

.