Sawai madhopur महिला सहायक वनपाल ने की आत्महत्या की कोशिश
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा वन विभाग में कार्यरत एक महिला सहायक वनपाल ने मंगलवार देर शाम को आत्महत्या का प्रयास किया। इसके बाद सहायक वनपाल को चौथ का बरवाड़ा CHC में उपचार के लिए लाया गया तथा उपचार किया गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे वनाधिकारियों व पुलिस को महिला सहायक वनपाल ने रेंजर दीपक शर्मा की ओर से प्रताड़ित किए जाने एवं अन्य मामलों को लेकर आरोप लगाया। वहीं इस मामले में रेंजर दीपक शर्मा ने सभी आरोपों को निराधार करते हुए महिला सहायक वनपाल पर ही लाखों रुपए की गड़बड़ी किए जाने की बात कही है।
चौथ का बरवाड़ा वन विभाग में करीब ढाई साल से सहायक वनपाल शकुंतला सैनी कार्यरत है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वनपाल शकुंतला सैनी एवं रेंजर दीपक शर्मा के बीच लंबे समय से विभाग यह कार्यों एवं राशि को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार देर शाम को जब महिला वनपाल ने कुछ नशीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की तो भ्रष्टाचार के कई मामले निकल कर सामने आ गए। इस मामले में सहायक वनपाल शकुंतला सैनी ने बताया कि दीपक शर्मा रेंजर की ओर से लाखों रुपए के फर्जी भुगतान उठाए गए हैं। उनकी सभी चेक बुक एवं पासबुक वह अपने पास रखता है और जो लोग अतिक्रमी है। उनसे उनकी झूठी शिकायतें लगातार विभाग में करवा रहा है। इस मामले को लेकर मैंने कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से मैं ऐसा करने पर मजबूर हुई।