Sawai madhopur वसुंधरा राजे कथावाचक मुरलीधर महाराज से की मुलाकात
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया गुरुवार को सवाई माधोपुर पहुंचीं। वे झालावाड़ से धौलपुर जा रही थीं। इस दौरान वसुंधरा राजे रणथंभौर रोड स्थित होटल मीरा महल में करीब एक घंटे तक रुकीं। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे गुरुवार को अचानक सवाई माधोपुर पहुंच गईं। सवाई माधोपुर पहुंचकर उन्होंने रणथंभौर रोड स्थित प्रसिद्ध कथावाचक मुरलीधर महाराज का आशीर्वाद लिया और उनसे मंत्रणा की। वसुंधरा राजे झालावाड़ से धौलपुर जा रही थीं। तभी सवाई माधोपुर में 4 दिन से रामकथा कर रहे मुरलीधर महाराज की जानकारी मिलने पर राजे कुछ देर सवाई माधोपुर में रुककर उनका आशीर्वाद लिया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया इस दौरान जैसे ही वसुंधरा राजे के आगमन की सूचना जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मिली। वे कुछ ही देर में वसुंधरा राजे से मिलने रणथंभौर रोड स्थित होटल मीरा महल पहुंच गए। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का माला पहनाकर व दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। करीब एक घंटे तक रुकी वसुंधरा राजे से कार्यकर्ताओं की कोई खास बातचीत नहीं हो सकी। हालांकि राजे ने भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को विस्तृत बातचीत के लिए अपने आवास पर आने का निमंत्रण दिया और फिर धौलपुर के लिए रवाना हो गईं। इस दौरान यहां अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहा।