Aapka Rajasthan

Sawaimadhopur त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले में भंडारों से बढ़ी रौनक, भक्तों को मिलेगा प्रसाद

 
Sawaimadhopur त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले में भंडारों से बढ़ी रौनक, भक्तों को मिलेगा प्रसाद

सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाईमाधोपुर गणेश चतुर्थी के अवसर पर सवाई माधोपुर में आयोजित होने वाले त्रिनेत्र गणेश के लक्खी मेले में श्रद्धालुओं के भंडारों का आयोजन किया गया है। यहां 50 से अधिक भंडारे लगाए गए हैं। इन भंडारों का सोमवार को शुभारंभ किया जिसमें सामाजिक और राजनैतिक संगठन अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। दोपहर 12:00 बजे भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य आशा मीणा ने गणेश जी की पूजा-अर्चना की। जिसके बाद उन्होंने त्रिनेत्र गणेश जी के लक्खी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की। इसी तरह भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष की ओर से भगवती भंडारा लगाया गया जिसका शुभारम्भ सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर किया। भाजपा नेता भवानी सिंह मीणा ने बताया कि त्रिनेत्र गणेश मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भगवती भण्डारे पर खीर जलेबी प्रसाद के रूप में वितरित की जा‌ रही है।

नगर परिषद सवाईमाधोपुर की ओर से आयोजित पद दंगल। इसी तरह आपके सहयोग से आपके लिए पूर्व नगर परिषद उप सभापति राजेश गोयल के नेतृत्व में भंडारा लगाया जा रहा है जिसमें भक्तों को भोजन में सब्जी-पूड़ी खिलाई जा रही है। इसी तरह गणेश भक्त मंडल की ओर से ओमी शर्मा व चंदमोहन चौधरी के नेतृत्व में भंडारा लगाया जा रहा है। जिसमें कचौरी और पेठा भक्तों को वितरित किया जा रहा है। वहीं सवाई माधोपुर नगर परिषद की ओर से पैदल यात्रियों की थकान मिटाने के लिए पद दंगल का आयोजन किया जा रहा है। इसी तरह खण्डार विधायक अशोक बैरवा और उनके पुत्र पंचायत समिति सदस्य संजय बैरवा की ओर से भक्तों के लिए पकौड़ी और‌ हलवे का भंडारा लगाया गया है। वहीं दौसा सांसद जसकौर मीणा की पुत्री और भाजपा नेता अर्चना मीणा व पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल की ओर से भी भंडारा लगाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि त्रिनेत्र लक्खी मेले में आए श्रद्धालुओं की ओर से 50 से ज्यादा भंडारे लगाए गए हैं। जिनमें लाखों श्रद्धालु प्रसाद स्वरूप विभिन्न पकवान ग्रहण कर रहे‌ हैं।

स्वच्छता बनाए रखने की अपील

त्रिनेत्र गणेश मंदिर के महंत संजय दाधीच ने लक्खी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को गणेश चतुर्थी में आने वाले श्रद्धालुओं से मेले में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही सभी को लक्खी मेले की शुभकामनाएं दी हैं।श्रद्धालुओं के लिए 50 से ज्यादा भंडारे लगाए जा रहे हैं। पूड़ी सब्जी, पोहा, पकौड़ी, हलवा, कचौरी, पेड़ा, शिकंजी, शर्बत की स्टॉल लगाई जा रही है। करीब दस से बारह लाख श्रद्धालुओं प्रसादी पा सकेंगे। मेले में आस-पास के जिलों सहित देश और प्रदेश के श्रद्धालु पहुंचते हैं। ये राजस्थान का सबसे पुराना गणेश मंदिर हैं।