Sawai madhopur छात्रों ने हॉस्टल वार्डन के खिलाफ किया प्रदर्शन
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, उपखंड क्षेत्र बौंली में विद्यार्थियों द्वारा विरोध प्रदर्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज नगर पालिका मुख्यालय बौंली के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार पर विद्यार्थियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही छात्रावास वार्डन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष जताया। यहां विद्यार्थी करीब एक घंटे तक नारेबाजी करते रहे, लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि कस्तूरबा आवासीय छात्रावास रूपंती की वार्डन उनके साथ अभद्र व्यवहार करती है तथा बेहद शर्मनाक व अभद्र भाषा का प्रयोग करती है।
विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि छात्रावास वार्डन उनसे खाना बनवाती है, साफ-सफाई करवाती है तथा निजी काम भी करवाती है। विद्यार्थियों ने वार्डन के खिलाफ हाथ-पैरों की मालिश करवाने तथा काम न करने पर गाली-गलौज करने की भी शिकायत की। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि बीती रात छात्रावास वार्डन ने एक कथित पुलिसकर्मी को बुलाकर उन्हें धमकाया। टीसी काटने की धमकी विद्यार्थियों का आरोप है कि वार्डन बार-बार उन्हें टीसी काटने की धमकी देती है। विद्यार्थियों के अनुसार वार्डन उनके अभिभावकों से झूठी शिकायत करती है। वार्डन पर आरोप लगाते हुए छात्राओं ने राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार पर नारेबाजी की और छात्रावास वार्डन को निलंबित करने की मांग की।