Sawai madhopur शांतिनाथ जिनबिम पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव होगा आयोजित
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में नवनिर्मित शांतिनाथ जिनालय में श्री शांतिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव 6 दिसंबर से शुरू होगा। 11 दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्सव के लिए सकल जैन एवं अग्रवाल समाज द्वारा तैयारी तेज कर दी गई है। पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन को लेकर चौथ माता मंदिर ट्रस्ट धर्मशाला में व्यवस्थाएं की गई जा रही है। यहां पर भोपाल से लोगों के बैठने के लिए डोम की व्यवस्था की गई है और टेंट लगाया जा रहा है। यह इस तहसील क्षेत्र का अब तक का जैन समाज का सबसे बड़ा आयोजन होगा। पंचकल्याण महोत्सव को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार तैयारी की जा रही है। अब तिथि नजदीक आने के साथ ही तैयारी को तेज कर दिया गया है।
पंचकल्याण महोत्सव के मीडिया पदाधिकारी कमल कुमार जैन ने बताया कि चौथ माता मंदिर ट्रस्ट की धर्मशाला में सभी व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 20 हाथी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कई रथ होंगे। जिसे लेकर सभी विभागों के सहयोग से व्यवस्थाएं की जा रही है। जिस मार्ग से होकर रथ निकलेगा। वहां पर विधायक जितेंद्र कोतवाल के निर्देश पर बिजली के तार ऊंचे करने एवं सड़कों से गड्ढे भरने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इसके साथ-साथ देश के बड़े साधु संत भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिनके रहने एवं ठहरने की सभी व्यवस्थाएं चौथ माता ट्रस्ट धर्मशाला में की गई है। 11 दिसंबर तक बाहर से आने वाले सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसादी एवं अन्य व्यवस्थाएं भी चौथ माता मंदिर ट्रस्ट धर्मशाला में रहेगी।