Aapka Rajasthan

Sawaimadhopur देर रात से सुबह तक बारिश, जिले में औसत 12.11 मिमी बारिश दर्ज

 
Sawaimadhopur देर रात से सुबह तक बारिश, जिले में औसत 12.11 मिमी बारिश दर्ज 

सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाईमाधोपुर  में लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार देर रात बारिश हुई। सुबह सवा सात बजे तक बारिश रही। इस दौरान यहां कभी तेज तो कभी धीमी बारिश होती रही। पिछले दो-तीन दिन तेज धूप और गर्मी से बेहाल लोगों को थोड़ी राहत मिली। जिले में इस बार कम बारिश हुई है,जिसका असर फसलों पर भी पड़ा है। बारिश नहीं होने से फसलें झुलसने लगी थी। अब बारिश होने से किसानों को राहत मिली है। पिछले 24 घंटे में (सुबह आठ बजे तक) जिले में कुल 206 MM बारिश दर्ज की गई है। वहीं औसत 12.11MM बारिश दर्ज की गई है।

ढील बांध पर 02MM, मानसरोवर बांध पर 10 MM, देवपुरा बांध पर 15 MM, पांचोलास पर 20 MM, खण्डार में 08 MM, मोरासागर में 04 MM, भाडौती में 06 MM, सवाई माधोपुर मानटाउन में 40 MM, सवाई माधोपुर तहसील में 48 MM, खण्डार तहसील में 22 MM, चौथ का बरवाड़ा तहसील 00 MM, बामनवास तहसील में 08 MM, मलारना डूंगर तहसील में 11MM, बौंली तहसील में 00 MM, मित्रपुरा तहसील में 02 MM, गंगापुर सिटी तहसील में 05MM, वजीरपुर तहसील 05 MM बारिश दर्ज की गई।

बारिश से क्षेत्र में बाजरे तथा तिल की फसल खराब होने के कगार पर

क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से रिमझिम बारिश होने से तिल, बाजरे सहित अन्य फसलों के खराब होने का संकट मंडरा रहा है। अधिकांश जगहों पर तिल व बाजरे की फसल खराब भी हो चुकी हैं। वहीं अब अन्य फसलें भी खराब होने के कगार पर है। फसल कटाई के समय में मौसम का बदला मिजाज किसानों के लिए चिंता बना हुआ हैं। हालांकि, लगातार बारिश से हफ्ते भर से जारी भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। किसान हंसराज मोटा व भरमसिंह बासरोटा ने बताया कि आधी से ज्यादा फसल कटाई हो चुकी हैं। खेतों में पड़ी फसल बारिश से खराब होने की कगार पर है। उन्होंने फसलों की गिरदावरी करवाकर किसानों को राहत दिलाने की मांग की है। पीपलवाडा क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद रुक-रुक कर बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं किसानों की बाजरा तिल की फसलें भीगने से नुकसान हो गया है। हालांकि, किसानों ने रबी फसल बुआई के लिए बारिश को अच्छा बताया है। बारिश का रबी फसल बुआई में फायदा मिलेगा।