Sawai madhopur रैली निकालकर दिया पोषण, स्वच्छता व शिक्षा का संदेश
Sep 30, 2024, 12:00 IST
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, कस्बे में पोषण माह जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। मंजरी संस्थान यूनिसेफ के तत्वाधान में कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर रैली निकाली गई ।
रैली के माध्यम से ग्रामीणों को पोषण, स्वच्छता व शिक्षा का संदेश दिया गया। रैली में संस्था प्रधान जमील अहमद सहित स्कूल स्टाफ, मंजरी संस्थान यूनिसेफ के ब्लॉक समन्वयक हरिओम खंगार, ब्लॉक समन्वयक धर्मराज जोगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंद्रा बंसल, हसीना बनो, मधुबाला, इंद्रा गुप्ता आदि मौजूद थे।