Sawai madhopur एमएमडीआर एक्ट के तहत फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर के बौंली थाना पुलिस ने एमएमडीआर एक्ट के तहत 9 माह से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हेड कांस्टेबल दीपक कुमार ने बताया कि 16 जनवरी को पुलिस, राजस्व व खनन विभाग की टीम ने शीशोलाव-बंधावल क्षेत्र में अवैध बजरी स्टॉक के खिलाफ कार्रवाई की थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध बजरी स्टॉक जब्त किया था। साथ ही बौंली थाने में मामला भी दर्ज कराया था। मामले में भरत लाल पुत्र रामधन गुर्जर निवासी गोलपुर फरार चल रहा था। एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन व थानाधिकारी अवतार सिंह के सुपरविजन में टीम गठित की गई।
हेड कांस्टेबल योगेंद्र, कांस्टेबल राजेंद्र व रणधीर ने मुखबिर तंत्र व साइबर सिस्टम की मदद से शुक्रवार को निवाई रोड से आरोपी भरत लाल को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अन्य आरोपी भी फरार हैं। हालांकि बौंली थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जांच में जुटी है। बौंली थाना पुलिस के अनुसार अवैध बजरी परिवहन, भंडारण व खनन को लेकर कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं लगातार हो रही कार्रवाई से बजरी वाहन चालकों में भी दहशत का माहौल देखा जा रहा है।