Aapka Rajasthan

Sawai madhopur खानाबदोश और अर्ध-खानाबदोश समुदायों के लोगों के लिए शिविर का आयोजन

 
Sawai madhopur खानाबदोश और अर्ध-खानाबदोश समुदायों के लोगों के लिए शिविर का आयोजन

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, गंगापुर सिटी में निवासरत घुमंतू समुदाय विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू के आवश्यक दस्तावेजों के लिए सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से शिविर का आयोजन पंचायत समिति परिसर में किया गया।

शिविर का जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी लक्ष्मण सिंह और विकास अधिकारी जगदीश गुर्जर ने विधिवत शुभारंभ किया शिविर का एसडीएम विजेंद्र मीणा ने निरीक्षण किया। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि जिले में निवासरत घुमंतू समुदाय विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू के आवश्यक दस्तावेजों जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, घुमंतू जाति पहचान प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि दस्तावेजों के लिए शिविर लगाया गया है।

शिविर में घुमंतु समुदाय के अलावा शहर के आमजन भी लाभ लेने के लिए पहुंचे इस दौरान घुमंतु समुदाय के लोगों ने वोटर आईडी आधार कार्ड जन आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र मूल निवास राशन कार्ड आदि के लिए आवेदन किया। वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से शिविर में आए लोगों की ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर आदि की जांच निशुल्क की गई साथ ही मरीजों की जांच कर दबे वितरित की गई। शिविर में दिनभर लोगों का ताता लगा रहा।

शिविर में घुमंतु समुदाय के लिए सरकार की विभाग के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं पालनहार वृद्धावस्था पेंशन विधवा पेंशन आदि से लोगों को लाभान्वित किया गया। शिविर में मेडिकल विभाग के द्वारा 30 जनों की ब्लड शुगर, 33 जनों के ब्लड प्रेशर की जांच की गई। इसके अलावा 10 जनों के जाति प्रमाण पत्र बनाए गए। इसके अलावा जन आधार आधार कार्ड मूल निवास और जाति प्रमाण पत्र के 200 से अधिक आवेदन प्राप्त किए गए पंचायत समिति समाज कल्याण विभाग चिकित्सा विभाग नगर परिषद रसद विभाग सूचना प्रौद्योगिकी सांख्यिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।