Aapka Rajasthan

Sawaimadhopur नगर परिषद का आदेश, गणेश मेले में अलर्ट होकर कार्य करें कर्मी

 
Sawaimadhopur नगर परिषद का आदेश, गणेश मेले में अलर्ट होकर कार्य करें कर्मी

सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाईमाधोपुर रणथम्भौर दुर्ग में 18 से 20 सितंबर तक भरने वाले तीन दिवसीय गणेश मेले में गंदगी रोकने के लिए नगर परिषद अधिकारियों ने मॉनिटरिंग टीम, कार्यवाहक जमादारों एवं सफाईकर्मियों की शुक्रवार को बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। नगर परिषद आयुक्त होतीलाल मीना ने बताया कि स्वच्छता सैनिक रणथंभौर मार्ग से लेकर गणेश मंदिर तक मेले में होने वाली सभी तरह की गंदगी को रोकने का कार्य करेंगे। इसके लिए ड्यूटी पर तैनात सभी मॉनिटरिंग कर्मचारियों को मुस्तैदी से कार्य कर व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने में अपनी ड्यूटी पूरी कर्तव्य के साथ निभानी होगी। हर वर्ष गणेश मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा देखा जाता है।

इससे सभी ड्यूटी कर्मचारियों की जिम्मेदारी भी ज्यादा बढ़ जाती है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सफाई संबंधी मामले में किसी भी तरह की अव्यवस्था नजर नहीं आए। इसके लिए इस तीन दिवसीय मेले में सफाईकर्मियों को अलर्ट होकर काम करना होगा। आयुक्त ने सभी ड्यूटी कर्मचारियों एवं सफाईकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मेला आयोजन के ये तीन दिन हमारे लिए परीक्षा की घड़ी है। हमें इस महत्वपूर्ण परीक्षा में खरा उतरकर दिखाना है। रणथंभौर रोड से गणेश मंदिर तक सडक़ साफ सुथरी नजर आए। इसके लिए हमें पूरा प्रयास करना है।

खाने.पीने की सामग्री हो या चाहे किसी भी तरह की गंदगी हो, उसे डस्टबीन तक पहुंचाकर निस्तारण करना है। मेले में प्रत्येक भंडारे पर वॉलिंटियर भी मौजूद रहेंगे जो सफाई व्यवस्था में पूरा सहयोग करेंगे। श्रद्धालुओं से अपील करने करने के लिए प्रत्येक भंडारे में माइक की व्यवस्था भी रहेगी। सफाईकर्मियों को ड्रेस का वितरण भी किया जाएगा। स्वास्थ्य निरीक्षक गजेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि हर 500 मीटर के हिसाब से सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यवाहक जमादार एवं अधिकारी इसकी पूरी मॉनिटरिंग कर व्यवस्था को बनाए रखने का कार्य करेंगे। बैठक में नगर परिषद की सहायक अभियंता नीलम कोठारी, भंवर लाल सैनी, राजस्व निरीक्षक सीमा मीना, सहायक राजस्व निरीक्षक रितु शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक गजेंद्र सिंह राजावत, शिवराम मीना, अस्मत अली एवं कार्यवाहक जमादार और सफाईकर्मी मौजूद थे।