Sawai madhopur लोगों को एनीमिया और पूरक पोषण के बारे में जागरूक किया
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, अर्पण सेवा संस्थान एवं समेकित महिला एवं बाल विकास विभाग गंगापुर सिटी के सहयोग से आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत 7वें पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को पंचायत समिति सभागार गंगापुर सिटी में एनीमिया एवं पूरक पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नीति आयोग आकांक्षी ब्लॉक प्रभारी यशस्वी अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें पोषण माह की उपयोगिता बताते हुए पोषण ट्रैकर डेटा की वर्तमान स्थिति बताई गई। साथ ही छूटे हुए लाभार्थियों को ट्रैकर पर अपडेट करने के बारे में बताया गया। अर्पण सेवा संस्थान से सामाजिक विशेषज्ञ बाबू लाल मीना ने संस्था एवं एलटीआईमाइंडट्री कार्यक्रम का परिचय देते हुए एनीमिया एवं पूरक पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जिसमें एनीमिया के लक्षण, उपचार एवं संतुलित पोषण के बारे में बताया गया, साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान आने वाली बाधाओं के बारे में सामाजिक जुड़ाव को बेहतर बनाने एवं मिलकर समस्याओं का समाधान करने की बात कही। सीडीपीओ गंगापुर सिटी देशराज ने पूरक पोषण का समय पर वितरण करने एवं पोषण माह के दौरान आयोजित होने वाली सभी गतिविधियों के सुचारू संचालन एवं बेहतर प्रबंधन के बारे में बताया। इस दौरान विभाग से महिला पर्यवेक्षक कविता अग्रवाल, मधु, बबीता, मीना देवी तथा संबंधित क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।