Aapka Rajasthan

Sawai madhopur महिलाओं की भूमिका बढ़ने से समाज में कुरीतियां होंगी दूर

 
Sawai madhopur महिलाओं की भूमिका बढ़ने से समाज में कुरीतियां होंगी दूर 

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान की कार्यसमिति की बैठक प्रदेशाध्यक्ष कमलेश गर्ग की अध्यक्षता में हुई। प्रदेश महासचिव डॉ. सुधा पोद्दार जाजोदिया व आरती गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन में राज्य के कई जिलों से पदाधिकारी शामिल हुए. वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं को आगे आकर समाज में अपनी भूमिका बढ़ानी होगी, तभी समाज की कुरीतियों को दूर कर रामराज्य की परिकल्पना को सार्थक किया जा सकता है।

इस दौरान अग्रोहा में निर्माणाधीन माता महालक्ष्मी मंदिर और सम्मेलन में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं को मां माधवी से सम्मानित किया गया। गंगापुर सिटी जिला अध्यक्ष रेखा गर्ग, महासचिव सुनीता अग्रवाल, संरक्षक सरोज गर्ग, कोषाध्यक्ष मंजू मंगलम, तहसील अध्यक्ष रीना मित्तल, सेवा समिति अध्यक्ष पदमा अग्रवाल, मीरजापुर अध्यक्ष रजनी सिंघल, अग्रवाल महिला संगठन एवं गंगापुर सिटी टीम ने सभी को बधाई दी। संचालन महेंद्र गर्ग ने किया। इस दौरान सभी ने फूलों से होली खेली.

बैठक में भगवान अग्रसेनजी के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करने, अग्रभागवत कथाएं आयोजित करने, प्रत्येक जिले से अग्रोहा धाम तक बस ले जाने, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक सहयोग करने, माता के दर्शन कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. अग्रोहा में अष्टलक्ष्मी। मंदिर निर्माण के लिए अधिक से अधिक सहयोग के लिए प्रेरित करने तथा घर-घर में अग्रसेनजी का मंगल पाठ करवाने का निर्णय लिया गया।

साथ ही आने वाले समय में अग्रोहा में आयोजित होने वाली सौ कन्याओं की शादी के लिए अधिक से अधिक सहयोग देने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही समाज में फैल रही प्री-वेडिंग शूट, नाइट ट्रिप, शादी में डिमांड, तलाक, शादी में अनावश्यक खर्च जैसी बुरी प्रवृत्तियों को दूर करने के लिए महिलाएं आगे आकर समाज में जागरूकता फैलाने का काम करेंगी।