Aapka Rajasthan

Sawai madhopur वैष्णव ब्राह्मण समाज की 100 प्रतिभाओं का सम्मान

 
Sawai madhopur वैष्णव ब्राह्मण समाज की 100 प्रतिभाओं का सम्मान

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, गंगापुर सिटी वैष्णव ब्राह्मण समाज का जिला स्तरीय सम्मान समारोह विजय पैलेस में आयोजित किया गया। इसमें बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 100 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं सरकारी सेवा में चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मदन मोहन महाराज ने समाज के आराध्य देव भगवान विष्णु के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मदन मोहन महाराज ने समाज के लोगों से अपने बच्चों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा प्रदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी समाज, राज्य एवं राष्ट्र का विकास शिक्षा से ही संभव है। शिक्षा के बिना न तो कोई समाज और न ही कोई राष्ट्र उन्नति कर सकता है, बल्कि यदि व्यक्ति शिक्षित नहीं है तो उस व्यक्ति का जीवन भी अंधकारमय हो जाता है।

ऐसे में आज के युग को देखते हुए अपने बच्चों को तकनीकी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों में अच्छे संस्कार डालने पर भी जोर दिया। जमनालाल वैष्णव ने बताया कि वर्ष 2023-24 में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक सहित बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही सरकारी सेवा में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। महासचिव ने बताया कि सभी प्रतिभावान छात्राओं का माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भरतपुर, करौली, मथुरा, लालसोट, जयपुर, दौसा से वैष्णव समाज के लोग शामिल होने आए। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष लोकेंद्र जटवाड़ा, कार्यक्रम संयोजक राजपाल पीटीआई, सह संयोजक गिरिराज सोप, कार्यक्रम संरक्षक बनवारी लाल कुसाई, मगन शास्त्री, मुरारी लाल पूर्व सरपंच वेरावदा मौजूद रहे।