Aapka Rajasthan

Sawaimadhopur गणेश मेले में दिख रहे कई रंग, जयकारों के साथ निकल रहे पदयात्री

 
Sawaimadhopur गणेश मेले में दिख रहे कई रंग, जयकारों के साथ निकल रहे पदयात्री

सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाईमाधोपुर गणेश जी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर जगह-जगह पद यात्रियों के लिए भंडारों की व्यवस्था की गई है। जिसमें आधा दर्जन से अधिक भण्डारे में पदयात्रियों के लिए खाने-पीने रहने की व्यवस्था विभिन्न संगठनों के द्वारा की गई है। मलारना चौड़ बायपास, तारनपुर, भाड़ौती गंगापुर मोड, भाड़ौती बड़ागांव कहार मोड, गंभीरा मोड़, भाड़ौती पुलिस चौकी के पास, कस्बे की मुख्य बाजार, खिरनी रोड, देवली, दुब्बी, अजनोटी, मैनपुरा, सूरवाल आदि दर्जन भर गांव में सैकड़ों पद यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के जत्थे हाइवे पर हाथ में ध्वज लेकर गणपति बप्पा मोरिया का जयकारे लगाते हुए पैदल पदयात्रा गणेश जी के ढोक लगाने के लिए निकल रहे हैं। पद यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मलारना डूंगर थाना, भाड़ौती, खिरनी व सूरवाल थाना पुलिस दिन-रात पेट्रोलिंग कर रही है। भंडारों में मालपुआ, मिश्री मावा, कचोरी, पूड़ी, सब्जी, तो कई भंडारों में खीर मालपुआ की प्रसादी का गणेश सेवा समिति एवं युवा जागृति विकास मंच भाड़ौती के द्वारा पद यात्रियों के लिए व्यवस्था की गई है। वही पद यात्रियों के लिए डीजे की धुन पर पन्या सेपट के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर पद यात्रियों का मन मोह लिया।

मंदिरों व घरों में होगी पूजा

सवाईमाधोपुर. जिले भर में मंगलवार को गणेश चतुर्थी पर गणेश जी सहित रिद्धि सिद्धि की पूजा की जाएगी। दोपहर में भगवान गणेशजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। आरती के बाद मोदक का भोग लगा प्रसाद वितरण किया जाएगा। पीपलदा. कस्बे सहित क्षेत्र में मंगलवार को गजानंद गणेश जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान घर-घर में गणेश जी का पूजन किया जाएगा। गणेश जी की प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी। लड्डू और धनी का भोग लगाया जाएगा।श्री त्रिनेत्र गणेश जी के मेले में महिला व पुरुषों की ओर से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भाव से सेवा की जा रही है। श्री खंडेलवाल महिला मंडल सवाईमाधोपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सोमवार को रणथंभौर रोड़ पर भंडारा लगाया। इस दैरान सदस्यों ने श्रद्धालुओं को केलों का वितरण एवं पानी पिलाकर सेवा कार्य किया। मंगलवार को भी महिला मंडल की ओर से सेवा कार्य किया जाएगा।

टिगरिया से गणेश पदयात्रा रवाना

बामनवास. उपखंड के टिगरिया गांव से सोमवार को 12 वीं गणेश पदयात्रा रवाना हुई। इससे पूर्व गांव में प्रभात फेरी निकाली गई। जो लक्ष्मीनारायण मंदिर पर पूरी हुई। यहांगणेशजी की झांकी एवं ध्वज पूजा कर अतिथियों की ओर से हरी झंडी दिखाकर पदयात्रियों को रवाना किया। सचिन मीणा एवं पंकज मीणा ने बताया कि पैदल यात्रा मंगलवार को गणेशधाम पहुंचेगी। पीपलवाड़ा. क्षेत्र के गांव हिंदूपुरा से गणेश मित्र मंडल तत्वावधान में रणथंभोर त्रिनेत्र गणेश मंदिर के लिए पदयात्रा सोमवार को रवाना हुई। पहले सीताराम मंदिर ध्वज पूजन किया गया। इसके बाद पदयात्री आमली चौक एकत्रित हुए। इसके बाद बैण्ड बाजे से जयघोष लगाते हुए रवाना हुए। यात्रियों का पहले विश्राम सूरवाल के पास होगा। इस दौरान बत्तीलाल मीणा, उपसरपंच सरदार गुर्जर, हनुमान जांगीड़, विक्रम मीणा, मोहन यादव मौजूद रहे।