Aapka Rajasthan

Sawai madhopur जिलाधिकारी ने श्रम दान कर चलाया स्वच्छता अभियान

 
Sawai madhopur जिलाधिकारी ने श्रम दान कर चलाया स्वच्छता अभियान

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, बुधवार को जिला एवं उपखण्ड स्तर के सभी सरकारी कार्यालयों में श्रमदान आधारित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संबंध में जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि प्रभारी सचिव महेंद्र सोनी के निर्देशों की अनुपालना में कलक्ट्रेट सहित सभी जिला, उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यालयों में श्रमदान आधारित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया. परिसर। साथ ही इस अभियान के जरिए हमने स्वच्छता का संदेश देने की कोशिश की.

अतिरिक्त जिला कलक्टर रवि वर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर की पहल पर हम सभी ने कलक्ट्रेट परिसर की सफाई की तथा इसी प्रकार गंगापुर सिटी के अन्य सभी कार्यालयों की भी श्रमदान आधारित स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गई। उन्होंने आम जनता से इसी प्रकार अपने घरों एवं परिसरों में साफ-सफाई बनाये रखने की अपील की।

श्रमदान के दौरान परिसर में मौजूद धूल, सूखे पत्ते आदि को झाड़ू से साफ किया गया। वहीं फावड़े आदि की सहायता से खरपतवार एवं अनावश्यक घास आदि को हटाया गया। अनावश्यक रूप से फैली पौधों की शाखाओं की छंटाई कर परिसर एवं परिसर में लगे पेड़-पौधों का सौंदर्यीकरण किया गया।