Sawai madhopur जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत मेढ़ी में सुनी जनता की समस्याएं
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, आमजन की शिकायतों को सुनने तथा उनके त्वरित समाधान के लिए गुरुवार को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने गंगापुर सिटी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मेढ़ी में परिवादियों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही कई मामलों में कार्रवाई कर पीड़ितों को राहत भी दिलाई।
जिला कलक्टर ने प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ नियमित रूप से सुनें तथा मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उनका त्वरित समाधान कर परिवादियों को राहत प्रदान करें। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि इस जनसुनवाई में प्राप्त मामलों की आगामी जनसुनवाई में पुनरावृत्ति न हो। जनसुनवाई के दौरान मेढ़ी में 4 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें आबादी क्षेत्र में विस्तार, अवैध अतिक्रमण, सड़क के लिए भूमि आवंटन के मामले शामिल हैं। इस अवसर पर वजीरपुर के तहसीलदार बसंत कुमार शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी व परिवादी मौजूद थे।