Sawai madhopur डीएफओ रामानंद भाकर ने वन्यजीव संरक्षण को अपनी प्राथमिकता बताया
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, रणथम्भौर DFO रामानंद भाकर चार्ज लेते ही एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। रणथम्भौर DFO का कार्यभार संभालने के बाद IFS रामानंद भाकर टाइगर रिजर्व के सभी रेंज का दौरा कर रेंजर से जानकारी जुटा रहे हैं। इस दौरान DFO भाकर ने मीडिया को अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराया।
DFO रामानंद भाकर ने बताया कि उनकी प्राथमिकता रणथम्भौर पार्क में प्रबंधन को लेकर काम करने पर रहेगी। उनका यहां पर वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन, टाइगर हैबिटाट पर फोकस रहेगा। इसी के साथ ही ज्यादा से ज्यादा ग्रास लैंड विकसित कर प्रे बेल को बढ़ाया जाएगा। DFO रामानंद भाकर ने कहा कि रणथम्भौर टाइगर रिजर्व विश्व प्रसिद्ध है। यहां पर पूरी दुनिया से पर्यटक आते हैं। ऐसे में रणथम्भौर के सभी दस जोनों के एंट्री पाइंट्स पर CCF अनूप के. आर के निर्देश पर साफ सफाई पर ध्यान दिया जाएगा।
वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन के लिए कुछ पेरीफेरी एरिया पर फोकस रहेगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही रणथम्भौर के CCF पी. कथिरवेल और DFO मोहित गुप्ता का तबादला किया गया था। इनकी जगह रणथम्भौर के DFO के रूप में रामानंद भाकर ने कार्यभार संभाला है। जिसके बाद DFO रामानंद भाकर मीडिया से मुखातिब हुए थे।