Sawaimadhopur चौथ का बरवाड़ा में फ्लैग मार्च, जवानों ने की शांतिपूर्ण मतदान की अपील

सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाईमाधोपुर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस और प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है. इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस और सेना के जवानों ने चौथ का बरवाड़ा में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से साहसपूर्वक मतदान में भाग लेने की अपील की. इस दौरान पुलिस व प्रशासन के लोगों को 25 नवंबर को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. यहां फ्लैग मार्च मुख्य बाजार सहित कस्बे के सभी प्रमुख मार्गों से गुजरा। चौथ का बरवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर आठ मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां 25 नवंबर को वोटिंग होगी. मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण होना चाहिए. इसके लिए पुलिस और प्रशासन लगातार तैयारी कर रहा है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल के साथ-साथ बाहर से सेना के जवानों को भी तैनात किया गया है. इसके तहत सुबह पुलिस प्रशासन के साथ सीआरपीएफ के जवानों ने थाने से लेकर शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर फ्लैग मार्च किया. उन्होंने लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं और लोगों को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत रैली के साथ ही सभी प्रमुख मार्गों पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं.
क्यूआर कोड वाली वोटर स्लिप बांटना शुरू
आगामी विधानसभा चुनाव में सवाई माधोपुर जिले के दस लाख से ज्यादा मतदाता क्यूआर कोड वाली वोटर स्लिप से मतदान करेंगे। जिला निर्वाचन विभाग ने इसके लिए तैयारियां कर ली है। क्यूआर कोड वाली वोटर स्लिप बांटने का काम भी शुरू कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव में 10 लाख 15 हजार 653 मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली वोटर स्लिप का वितरण किया जा रहा है, जिसके स्कैन करते ही उनकी जानकारी के साथ ही विधानसभा क्षेत्र और मतदान केन्द्र की जानकारी मिल जाएगी। इससे मतदाताओं को मतदान केन्द्र खोजने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
होम वोटिंग की भी दी थी सुविधा
इससे पहले निर्वाचन विभाग ने 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगों की होम वोटिंग की सुविधा दी गई थी। अब क्यूआर कोड वाली वोटर स्लिप पहली बार दी गई है। निर्वाचन विभाग की ओर से जिले के हर परिवार को पॉकेट गाइड भी दी जाएगी।
जिले में 10 लाख 15 हजार 653 मतदाता
नई व्यवस्था के तहत वोटर स्लिप निर्वाचन विभाग की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को प्रदान की गई थी। यहां से संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी, सुपरवाइजर और BLO के माध्यम से घर-घर बांटी गई। BLO की ओर से वोटर इन्फॉरमेशन स्लीप सही वोटर्स को मिल रही है या नहीं इसका सत्यापन भी किया जा रहा है। स्लिप पर मतदाता का नाम, फोटो की जगह क्यूआर कोड, हेल्पलाइन नंबर, मतदान केन्द्र की जानकारी, सूची में नाम कौन से नंबर पर है।
वोटिंग के लिए 2 तरह के कागज मान्य
पर्ची के साथ 12 तरह के दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट सहित 12 तरह के दस्तावेजों में से एक ले जाना अनिवार्य है। क्यूआर कोड वाली पर्ची जारी करने का मकसद चुनाव में पारदर्शिता और मतदाताओं को घर बैठे मतदान के लिए जानकारी देना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले की चारों विधानसभा में कुल 10 लाख 15 हजार 653 मतदाता है। जिसमें पुरूष मतदाता 5 लाख 42 हजार 308, महिला मतदाता 4 लाख 73 हजार 334, सर्विस वोटर्स 868, विशेष योग्य जन मतदाता 9 हजार 825, ट्रांसजेण्डर 11 और 80 वर्ष से अधिक आयु के 18 हजार 757 मतदाता है।