Sawai madhopur भाजपा का सदस्यता अभियान 2 सितंबर से शुरू होगा
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर 2 सितम्बर से पूरे देश में चलाए जाने वाले राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की मण्डल कार्यशाला का आयोजन जिला मुख्यालय गंगापुर सिटी के उदेई मोड़ भगवती पैलेस में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। अध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि सदस्यता अभियान के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व ने टोल फ्री नम्बर 8800002024 जारी किया है। सदस्यता अभियान में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मण्डल में निवासरत युवाओं एवं जिलेवासियों को अधिकाधिक संख्या में जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र में 80 हजार एवं जिले में 2 लाख 25 हजार से अधिक नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के मंडल प्रभारी गिरधारी सोनी एवं मंडल संयोजक सुरेन्द्र मित्तल ने सभी कार्यकर्ताओं से शिविरों के माध्यम से युवाओं एवं नये मतदाताओं तक पहुंचने तथा 8800002024 पर अधिक से अधिक मिस्ड कॉल करवाकर आमजन को जोड़ने का आह्वान किया। कार्यशाला का संचालन नगर मंडल अध्यक्ष नवीन शर्मा ने किया। भाजपा विधानसभा मीडिया प्रमुख धनेश शर्मा ने बताया कि संभागीय कार्यशाला के अवसर पर जगदीश गिरी, मनमोहन बजाज, नेत्रपाल मीना, प्रदीप सरकार, गोविंद गुप्ता, कमलेश महावर, मिथलेश व्यास, जमनालाल वैष्णव, हिमांशू शर्मा, अंकित तंवर, धनेश शर्मा, सूरजमल जाट, नारायण महावर, ओमी कटारिया, ओमी पटेल, डॉ. निर्मल अमरगढ़िया, मंजू सिंघल, सवित्री शर्मा, गौरंती मीना, संगीता बोहरा, ममता कटारा, लक्ष्मण सैनी, चिरंजी लोढ़ा, श्याम सदस्य सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी वार्ड 29 हीरा सिंधी, दिलीप तिवारी, मोहन शर्मा, दीपक पांडे, संदीप जैमिनी, भरतलाल मीना, आकाश श्रीवास्तव, वीरू बजाज, डॉ. मुकेश व्यास, रामबाबू शर्मा, राजेंद्र गुर्जर मौजूद रहे।