Sawai madhopur गंगापुर सिटी में नदी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, तलावड़ा तहसील क्षेत्र की नवसृजित ग्राम पंचायत मीनापाड़ा में जीवद नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग भैंस चराने के लिए गया हुई था। अचानक पैर फिसलने से बुजुर्ग नदी में गिर गया। शाम तक घर नहीं लौटने पर बुजुर्ग को परिजनों ने तलाश किया। बुजुर्ग का शव जीवद नदी के गहरे जल में तैरता दिखाई दिया।
आसपास के ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि मीणापाड़ा बस स्टैंड निवासी रामजीलाल सैनी (70) पुत्र धन्या माली सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे घर से जीवन नदी की ओर भैंस चराने के लिए निकला था। शाम को जब वह मवेशियों को लेकर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने आस पास उसकी तलाश की। तलाश करते-करते परिजन जीवन नदी पर गए तो वहां उन्हें बुजुर्ग का शव नदी के गहरे पानी में तैरते हुए दिखा। बुजुर्ग के पानी में डूबने की सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मृतक के शव को नदी से बाहर निकाला।