Aapka Rajasthan

राजनीति से विराम लेकर रणथम्भौर के जंगलों की सैर करने निकले राहुल गांधी, बाघिन-शावकों की अठखेलियों पर थमी निगाहें

 
राजनीति से विराम लेकर रणथम्भौर के जंगलों की सैर करने निकले राहुल गांधी, बाघिन-शावकों की अठखेलियों पर थमी निगाहें 

राजस्थान के दौरे पर आए कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह रणथंभौर नेशनल पार्क का दौरा किया। इस दौरान राहुल गांधी ने रणथंभौर के जोन नंबर दो में बाघिन एरोहेड और उसके शावकों को देखा। बाघिन और शावकों की अठखेलियां देख राहुल गांधी रोमांचित हो गए। राहुल गांधी बुधवार शाम अहमदाबाद से जयपुर पहुंचे। 

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी का स्वागत किया। इसके बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर के लिए रवाना हो गए। रात करीब 10 बजे राहुल गांधी रणथंभौर सर्किल होते हुए होटल शेर बाग पहुंचे। 

इसके बाद राहुल गांधी ने आज सुबह रणथंभौर नेशनल पार्क का दौरा किया। जहां राहुल गांधी बाघिन एरोहेड और उसके शावकों की अठखेलियां देख रोमांचित हो गए। वे काफी देर तक बाघिन और शावकों को देखते रहे। वहीं जोन 3 में गूलर के पास रिद्धि का शावक देखा गया। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी आज शाम रणथंभौर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।