Sawai madhopur गंगापुर सिटी में 150 मवेशियों को रेडियम सुरक्षा बेल्ट बांधी
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, 108 फुटिया श्री हनुमानजी गोशाला दोलतपुर गंगापुर सिटी ने गौ माता की सुरक्षा के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं पर रोक के लिए गोवंश के रेडियम सेफ्टी बेल्ट लगाने के लिए अभियान शुरू किया है। अभियान के दौरान करीब 150 गोवंश के रेडियम बेल्ट बांधा गया।
गोशाला अध्यक्ष प्रसन्न कुमार सुराणा ने बताया कि शहर में गोवंश स्वच्छंद विचरण कर रहा है। सड़कों पर खुले में गोवंश के घूमने करने के कारण आए दिन वाहनों से टकराकर घायल हो रहा है। साथ ही वाहन ड्राइवर भी दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो रहे हैं। ऐसे में गोवंश की सुरक्षा के साथ-साथ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सदर थानाधिकारी पन्नालाल की प्रेरणा से 108 फुटिया हनुमान गोशाला दौलतपुर की बैनर तले अभियान शुक्रवार देर शाम को सदर थाना परिसर में शुरू किया गया।
कार्यक्रम में सदर थानाधिकारी पन्नालाल, सभापति शिवरतन अग्रवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष गीता देवी नरूका, दीपक सिंह नरूका, डीएस साइंस एकेडमी के निदेशक उमेश कुमार शर्मा, कार्यक्रम संयोजक और गोपाल गोशाला अध्यक्ष विजय गोयल, 108 फुटिया हनुमान गोशाला दौलतपुर अध्यक्ष प्रसन्न सुराणा, राजेंद्र नरूका, मुकेश राजाराम, नंदकिशोर धोलेटा आदि अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस दौरान अतिथियों ने गोवंश के सड़कों पर स्वच्छंद विचरण करने के कारण आए दिन गोवंश के वाहनों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने और वाहन चालकों के भी दुर्घटनाग्रस्त होने पर चिंता जाहिर की।
इसके लिए दौलतपुर गोशाला की पहल को सराहनीय बताया और कहा कि इससे निश्चित ही गोवंश सुरक्षित रहेगा साथ ही वाहन दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। इस दौरान गो रक्षक के रूप में सराहनीय कार्य करने पर गो एंबुलेंस के ड्राइवर राजेंद्र सिंह जादौन, जितेंद्र सिंह राजपूत को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। इसके बाद अतिथियों ने गोशाला पदाधिकारी के साथ मिलकर गोवंश के अभियान के तहत रेडियम सेफ्टी बेल्ट लगाने की शुरुआत की।