Aapka Rajasthan

Sawai madhopur गंगापुर सिटी में लो वोल्टेज की समस्या से जनता परेशान

 
Sawai madhopur गंगापुर सिटी में लो वोल्टेज की समस्या से जनता परेशान

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, गर्मी के साथ ही गंगापुर सिटी जिला मुख्यालय पर बिजली व पानी की समस्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। शहर की सलौदा देवी कॉलोनी में लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हैं। कॉलोनी के लोगों ने विद्युत निगम के सहायक अभियंता को ज्ञापन देकर लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने व नया उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। शहर की सलौदा देवी कॉलोनी निवासी लक्ष्मी चंद ने बताया कि वह देवी कॉलोनी सलौदा के वार्ड 43 का निवासी है,

लेकिन पिछले कई दिनों से इस कॉलोनी में मात्र 90 से 110 वोल्ट आ रही है। जिससे पानी की मोटर, पंखे, कूलर व अन्य विद्युत उपकरण काम नहीं कर रहे हैं और न केवल लोगों के काम प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि लो वोल्टेज के कारण उपभोक्ताओं के कूलर, पंखे आदि उपकरण खराब होने व जलने का डर बना हुआ है। इस समस्या से पूर्व में भी अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। उन्होंने सहायक अभियंता से समस्या का समाधान करने व नया उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।