Aapka Rajasthan

Sawai madhopur सांकड़ा रोड पर अवैध बजरी परिवहन पर कोई रोक नहीं

 
Sawai madhopur सांकड़ा रोड पर अवैध बजरी परिवहन पर कोई रोक नहीं

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन व परिवहन बेकाबू होता जा रहा है। यहां माफिया श्यामोली व बिलोली बनास नदी से खुलेआम अवैध बजरी खनन कर रघुवंती व सांकड़ा होते हुए करौली जिले की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। माफिया दिन-रात बनास नदी का सीना चीरकर बजरी खनन कर रहे हैं, साथ ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचाकर बनास नदी के प्राकृतिक स्वरूप को भी बिगाड़ रहे हैं। मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के मलारना स्टेशन चौकी क्षेत्र में सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉलियों से दिन-रात अवैध बजरी का परिवहन किया जा रहा है,

लेकिन पुलिस अवैध बजरी ले जाने वाले ट्रैक्टर ट्रॉलियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। पिछले दिनों  ने लगातार अवैध बजरी खनन व परिवहन को लेकर खबरें प्रकाशित की थी। जिस पर एसपी ममता गुप्ता खुद अवैध बजरी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने सड़क पर उतरी। इतना ही नहीं अवैध बजरी परिवहन की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसपी ने भाड़ौती चौकी प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर सख्त कार्रवाई का संदेश दिया था, लेकिन अवैध बजरी वाहनों पर अंकुश लगता नजर नहीं आ रहा है। इस मामले में मलारना डूंगर थानाधिकारी का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है, थाना क्षेत्र में अवैध बजरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।