Sawai madhopur 14 को ईवीएम एवं वीवीपैट इलेक्ट्रॉनिक मशीन का मॉकपोल
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले के गोदामों में ईवीएम/वीवीपैट का भण्डारण किया गया है। ईवीएम एवं वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच 27 जनवरी से की जा रही है। अब इसी कड़ी में जिला निर्वाचन विभाग की ओर से ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का मॉक पोल आयोजित किया जाएगा.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि ईवीएम एवं वीवीपैट इलेक्ट्रॉनिक मशीन का मॉक पोल (नकली मतदान) कार्य 14 फरवरी को किया जाएगा। मॉकपोल बुधवार सुबह 9 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक के पास स्थित ईवीएम एवं पीपीवेट गोदाम में किया जाएगा। कॉलेज। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरुका ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों की ओर से कुछ प्रतिनिधियों को अधिकृत किया गया है। ये प्रतिनिधि उपस्थित होकर मॉक पोल (नकली मतदान) का निरीक्षण कर सकते हैं।
इनमें से कोई भी प्रतिनिधि किसी भी मशीन को छांट कर उस पर मॉक वोट कर सकता है और उसकी जांच भी कर सकता है. जांच के दौरान यदि कोई शिकायत मिलती है तो उसका तत्काल समाधान किया जाएगा। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सभी तैयारियां की जा रही हैं। इन्हीं तैयारियों के तहत यह मॉक पोल आयोजित किया जाएगा।