Aapka Rajasthan

Sawaimadhopur में नाबालिग से छेडछाड व अपहरण करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

 
Sawaimadhopur में नाबालिग से छेडछाड व अपहरण करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा 

सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाईमाधोपुर महिला थाना सवाई माधोपुर ने नाबालिग से छेडछाड व अपहरण करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पॉक्सो एक्ट में वांछित आरोपी अजय शर्मा उर्फ बन्टी शर्मा (22) पुत्र रघुवीर शर्मा निवासी रेलवे कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया। मामले में आरोपी 20 दिन से फरार चल रहा था, जिले पुलिस ने गिरफ्तार किया है। SP ऑफिस सवाई माधोपुर से मिली जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर 2023 को नाबालिग के भाई ने महिला थाना सवाई माधोपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें नाबालिग के भाई ने बताया कि उसकी बहन 22 अक्टूबर 2023 की अलसुबह 3.00 बजे से गायब है।

जिसकी तलाश सभी जगह की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इस दौरान मिलने वालों से भी उसकी बहन के बारे मे मालूमात करवाई। जिस पर पता लगा कि उसकी बहन को बन्टी शर्मा निवासी रेलवे कॉलोनी अपहरण करके ले गया है। रिपोर्ट दर्ज होने पर अनुसंधान शुरु किया गया। आरोपी अजय शर्मा उर्फ बन्टी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। आरोपी की तलाश में महिला थानाधिकारी मानसिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी के वांछित ठिकानों पर दबिश दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया है।

अवैध शराब ले जाते एक आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब परिवहन करते हुए एक आरोपी के गिरफ्तार किया गया है। उसके पास एक कार्टन से शराब बरामद की गई है। आरोपी को सवाई माधोपुर के रवाजंना डूंगर थाना पुलिस ने पकड़ा। रवाजंना डूंगर थानाधिकारी गोपाल राम मीणा ने बताया कि पुलिस थाना रवांजना डूंगर पुलिस के नेतृत्व में ASI समय सिंह मय पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति सिर पर सफेद बैग में शराब लेकर ग्राम दौलाड़ा नहर से रवांजना डूंगर की तरफ जा रहा था, जिसके कार्टन में शराब रखी हुई है। सूचना पर पुलिस टीम ने उस व्यक्ति को रोककर नाम पता पूछा। उसने अपना नाम महावीर प्रसाद आर्य (27) पुत्र प्रेमचन्द आर्य निवासी दोलाड़ा बताया। बैग की तलाशी में देशी शराब के 52 पव्वे रखे हुए मिले। पव्वों को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में रवाजंना डूंगर पर मामला दर्ज किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। थानाधिकारी मीणा ने बताया आगामी समय में भी SP हर्षवर्धन अगरवाला ने निर्देशन में आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।