Sawai madhopur बौंली में लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में युवक गिरफ्तार
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, जिले की बौंली थाना पुलिस ने मंगलवार को कस्बा बौंली में कार्रवाई करते हुए युवती से छेड़छाड़ करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आईजी भरतपुर रेंज के निर्देशन में चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान तहत बौंली थाना पुलिस लगातार ऐसी कार्रवाई कर रही है।
बौंली थाना ASI रूप सिंह ने बताया -बौंली थाना क्षेत्र के एक गांव में घास काटने गई एक युवती से छेड़छाड़ को लेकर 12 नवंबर 2024 को प्रकरण दर्ज हुआ था। प्रकरण में आरोपी बौली थाना क्षेत्र निवासी ओम प्रकाश पुत्र सत्यनारायण मीणा फरार चल रहा था। अभियान के तहत गठित टीम ने आरोपी ओमप्रकाश को आज कस्बा बौंली से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
गौरतलब है कि पीड़िता अमरूद के बगीचे में काम करने के लिए गई थी और वहां कृषि कार्य कर रही थी। इसी दौरान आरोपी आया और युवती के साथ अभद्रता कर छेड़छाड़ करने लगा तो बचावकर युवती मौके से भागी। जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ बौंली थाना पहुंचकर प्रकरण दर्ज करवाया। बहरहाल थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कार्यालय में पेश कर दिया है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस की अलग-अलग टीम में इलाकों में दबिश दे रही है।