Aapka Rajasthan

Sawai madhopur बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क,धंबोला थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में चार माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने झालावाड़ से गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया था.  थाना प्रभारी राकेश कटारा ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत किशोरी के अपहरण के मामले में एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है। वहीं, उसका एक और साथी था जो चार महीने से फरार था. इस पर डीएसपी रामेश्वरलाल के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया।  काफी खोजबीन के बाद तकनीकी आधार पर आरोपी की लोकेशन झालावाड़ में मिली। जिस पर टीम द्वारा आरोपी मोहकमपुरा, डबली कला तहसील खिलचीपुर थाना भोजपुर, मध्य प्रदेश निवासी कालूसिंह (36) पुत्र बिरमसिंह को झालावाड़ से गिरफ्तार किया गया।  आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि एसपी कुंदन कावरिया द्वारा जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. गठित टीम में थाना अधिकारी राकेश कटारा, हेड कांस्टेबल हेमेंद्र सिंह, कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह, जीतमल, नरेंद्र कुमार, श्रीनिवास की टीम ने कार्रवाई की।

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर में मित्रपुरा थाना पुलिस ने नाबालिग का किडनैप कर रेप करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह करवाई बोरदा गांव के आगे दतवास की तरफ जा रहे रोड पर स्थित सरकारी स्कूल के पास की। पुलिस ने आरोपी राहुल महावर को मौके से डिटेन करने के बाद गिरफ्तार किया है।

SHO यशपाल सिंह ने बताया कि 3 जून को मित्रपुरा थाना पर नाबालिग के पिता ने अपनी बेटी के किडनैप को लेकर मामला दर्ज करवाया था। इसमे बताया कि आरोपी राहुल पुत्र बृजमोहन महावर निवासी मित्रपुरा उसकी पुत्री का किडनैप करके ले गया है। इसके बाद थाना पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर 3 जून को ही अपहृत किशोरी को दतवास रोड के पास डिटेन किया। जिस पर नाबालिग ने पूछताछ में अपने साथ रेप होने की बात कही। पूछताछ के बाद प्रकरण में दुष्कर्म की धारा जोड़ी गई।

मामला संगीन होने के कारण जांच ASP विशेष महिला अपराध अनुसंधान इकाई सवाई माधोपुर ओमप्रकाश को दी गई। इसके बाद जांच अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने आसूचना तंत्र व मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपी राहुल महावर को बोरदा गांव के आगे एक सरकारी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया।