Sawaimadhopur बीच-बचाव करने पहुंचे वनकर्मी पर तेंदुए ने किया हमला, हालत गंभीर
May 26, 2023, 16:00 IST

सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर वन विभाग की टीम ने गुरुवार रात रणथंभौर टाइगर रिजर्व के डूंगरी गांव से एक तेंदुए को रेस्क्यू किया. बाद में तेंदुए को रणथंभौर टाइगर के तल्दा रेंज के जंगलों में छोड़ दिया गया। रणथंभौर के तलदा रेंज के रेंजर राम खिलाड़ी मीणा ने बताया कि गुरुवार की दोपहर एक तेंदुआ जंगल से निकलकर डूंगरी गांव के खेतों में आ गया.
ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी कि बनास नदी के बीहड़ों में एक बाघ आ गया है। वन विभाग की टीम बीहड़ों में पहुंची। यहां बनास की रेत के कारण टीम को कोई पगमार्क नहीं मिल सका। ग्रामीणों के निर्देशानुसार टीम ने ट्रेकिंग शुरू की। इसी बीच शाम करीब साढ़े छह बजे वन विभाग के स्वयंसेवक रतीराम मीणा पर तेंदुए ने हमला कर दिया। रतीराम के सिर और हाथ में चोट आई है। रतीराम को जिला अस्पताल लाया गया। वन विभाग की टीम ने रात नौ बजे तेंदुए को ट्रेस कर ट्रैंकुलाइज किया। जिसके बाद तेंदुए को तलदा रेंज के जंगलों में छोड़ दिया गया। वहीं वनकर्मी रतिराम मीणा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।