Aapka Rajasthan

Sawai madhopur गंगापुर सिटी में जेसीबी ने ध्वस्त किया अवैध अतिक्रमण

 
Sawai madhopur गंगापुर सिटी में जेसीबी ने ध्वस्त किया अवैध अतिक्रमण

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, जिला मुख्यालय सहित आसपास के उपखंड मुख्यालय और तहसील मुख्यालयों पर चारागाह, मंदिर माफी और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त रूप अपनाए हुए हैं। कलेक्टर डॉक्टर गौरव सैनी के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को बामनवास उपखंड में तहसीलदार बामनवास और नगर पालिका बामनबास की संयुक्त टीम के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई।

जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी को जनसुनवाई में प्राप्त परिवाद के संबंध में तहसीलदार बामनवास एवं नगर पालिका बामनवास की संयुक्त टीम द्वारा बिछाव तालाब मांडली से डूंगरी पटेल वाला तालाब को जोडने वाला रास्ता का पहला सीमा ज्ञान किया गया और इसके बाद आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई।

कलेक्टर डॉक्टर गौरव सैनी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बामनवास, कनिष्ठ अभियन्ता नगरपालिका बामनवास एवं हल्का पटवारी बामनवास एवं अन्य नगरपालिका बामनवास के कर्मचारीगण उपस्थित थे।